देवली : चलते कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Manish Bagdi
1 Min Read
Deoli News : जयपुर कोटा राजमार्ग पर एक चलते कंटेनर में स्पार्किंग के कारण भीषण आग लग गई। आग से कंटेनर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं हादसे से हाईवे पर सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस व दमकल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

IMG 20200514 WA0001 1

Contents
Deoli News : जयपुर कोटा राजमार्ग पर एक चलते कंटेनर में स्पार्किंग के कारण भीषण आग लग गई। आग से कंटेनर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं हादसे से हाईवे पर सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस व दमकल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हनुमाननगर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नजमुस्किब ने बताया कि कंटेनर अहमदाबाद से यूपी जा रहा था। कंटेनर में चावल की फूली के कट्टे भरे भरे थे।कंटेनर में आग लगने के बाद भी चालक को इसका पता नहीं लग पाया। जिसके कारण कंटेनर कई किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ता रहा। बाद में लोगों ने चालक को इसकी सूचना दी। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल नजमू ने खुद कमान सम्भालकर जेसीबी की सहायता से दमकल से आग पर काबू पाया।
हनुमाननगर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नजमुस्किब ने बताया कि कंटेनर अहमदाबाद से यूपी जा रहा था। कंटेनर में चावल की फूली के कट्टे भरे भरे थे।कंटेनर में आग लगने के बाद भी चालक को इसका पता नहीं लग पाया। जिसके कारण कंटेनर कई किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ता रहा। बाद में लोगों ने चालक को इसकी सूचना दी। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल नजमू ने खुद कमान सम्भालकर जेसीबी की सहायता से दमकल से आग पर काबू पाया।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।