देवली: चेक हुआ बाउंस तो, हो गई जेल

Manish Bagdi
1 Min Read

सात लाख रुपए क्षतिपूर्ति करने के दिए आदेश

Deoli News/Dainik Reporter : देवली अपर न्यायिक मजिस्टे्रट (Additional Judicial Magistrate) अमरसिंह खारडिय़ा ने चेक बाउंंस (Check bounce) के मामले में दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास (Jail) से दण्डित (Punished) कर दिया। इसके अलावा परिवादी को आर्थिक क्षतिपूर्ति (Compensation) करने के भी आदेश दिए है।

मामले के अनुसार अभियुक्त बोटूण्दा जगदीश प्रसाद शर्मा ने कुचलवाड़ा  रोड़ निवासी भागचंद चौधरी से घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिवादी से रुपए उधार लिए। इसके बदले अभियुक्त ने 8 मार्च 2016 को 5 लाख 87 हजार 670 रुपए का बीओबी बैंक का चेक दिया। जिसे एसबीबीजे बैंक की देवली शाखा में लगाया। लेकिन खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से चेक बाउंस हो गया।

इस पर पीडि़त ने अपने अधिवक्ता के जरिए अभियुक्त को विधिक सूचना दी। इसके बावजूद चेक राशि का भुगतान नहीं किया गया। प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायालय ने जगदीश प्रसाद को चेक अनादरण का दोषी मानते हुए एक साल के साधारण कारावास व क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने से दण्डित किया है। साथ ही 7 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति करने के आदेश से दण्डित किया है।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।