देवली : बेटियों को पुरस्कार देकर, बढ़ाया उनका मान

Manish Bagdi
2 Min Read
गार्गी पुरस्कार पाकर छात्राओं के खिले चेहरे
Deoli News (मनीष बागड़ी): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में शुक्रवार को  ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया। इस दौरान पुरस्कार प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि बेटियोंं ने हर क्षेत्र में हमारे समाज का मान बढ़ाया है। बेटियों के शिक्षित होने से परिवार, समाज व देश प्रगति करता है। जिस समाज में बेटियां शिक्षित होती है। वह समाज जरूर प्रगति करता है। प्रधानाचार्य रमेश मीणा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की चल रही कमी से स्कूल दो जगह संचालित हो रहा है। इससे विद्यालय की पर्याप्त मॉनिटिरिंग नहीं हो पा रही है। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र केशव व माधव ने केसरिया पधारों म्हारें देश की हारमोनियम व तबले पर मनमोहन प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र सिंह, तहसीलदार रमेशचंद जोशी, सीबीइओ मोतीलाल ठागरिया, एसीबीइओ राजीव शर्मा, रामराय मीणा, कांग्रेस नेता सत्यनारायण तिवाड़ी, कुलदीप सिंह राजावत, रतनलाल हाड़ा, मुकेश मीणा, जगदीश चौधरी, नवल जोशी, श्याम सिंह, सत्यनारायण बूलिया, रामकिशन चौधरी, प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह नरुका, द्वारका प्रसाद प्रजापत, राजेश पारीक, कैलाशचंद पंचोली, आदि उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक सत्येन्द्र जोशी व दशरथ शर्मा ने किया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।