देवली : बच्चों को स्वंय की पूजा करते देखा, तो भाव विभोर हो रो-पड़े माता पिता

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : शहर की केशव वैली सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने अपने अपने माता-पिता को की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बच्चों को पूजा करते देख माता-पिता भी भाव विभोर होकर रो पड़े।

स्कूल प्रिंसिपल मेधावती राजावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल निदेशक मनीष बागड़ी एवं सचिव आशीष बागड़ी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की। वेदांत सेवा समिति की मीना गिदवानी ने शुरुआत में योग प्राणायाम का महत्व बताते हुए मातृ पितृ पूजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाश्चात्य अनुकरण के चलते आजकल के युवा व बच्चे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। जो युवाओं व बच्चों के मानसिक व चारित्रिक पतन कर रहा है।

जो भारतीय संस्कृति के विपरीत है इसे खत्म करने के लिए आगामी 14 फरवरी के स्थान पर मातृ पितृ पूजन मनाना चाहिए। इस दौरान विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के तिलक, आरती व परिक्रमा कर मातृ पितृ पूजन किया। साथ ही अभिभावकों ने अपने बच्चों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर दुलार किया। समूचे कार्यक्रम में भावुकता के चलते अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चे रो पड़े। समूचा माहौल भावुकतापूर्ण हो गया।

स्कूल के सहायक निदेशक एवं सचिव आशीष बागड़ी ने मातृ पितृ दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को आगामी 14 फरवरी को उक्त दिवस मनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को राजेंद्र पालीवाल व नवल गर्ग सहित ने संबोधित किया। इस दौरान आधा दर्जन बच्चों का जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में योग वेदांत सेवा समिति के संतोष, देविका बहन, मंजू सेन, गीता राजवानी सहित उपस्थित थे।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।