
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मॉडल स्कूल का किया निरीक्षण
Deoli News/Dainik Reporter : स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली का सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली मोतीलाल ठागरिया, तहसीलदार रमेश चंद जोशी व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने मिड डे मील, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लेब व कक्षा शिक्षण की जानकारी ली। साथ ही विद्यार्थियों से बातचीत कर जानकारीली। इस दौरान प्रयोगशाला व कम्प्यूटर शिक्षा व्यवस्था पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने छोटे बच्चों की बेसिक कमजोरियों पर ध्यान देने व उन्हें दूर करने संबंधी विशेष निर्देश भी दिए।
प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा विद्यालय में मिड डे मील में हो रहे फल वितरण संबंधी जानकारी भी ली। साथ ही पोषाहार कक्ष व अन्य कक्षा कक्षों सहित विद्यालय का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम, गोविन्द नारायण शर्मा, दुर्गालाल रेगर, त्रिलोकचंद कलाल सहित समस्त शाला स्टाफ मौजूद थे।