देवली : अपनों से मिलने की आस में चमकी आंखे….कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को लाई बसें

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News : कोरोना संक्रमण के चलते कोटा में कोचिंग के दौरान फंसे स्टूडेंटस को लेकर बूंदी डिपो की दो बसें शनिवार को लेकर देवली पहुंची।

Screenshot 20200425 201026 Gallery

इस दौरान पुराने कोटा मार्ग पर चिंताहरण बालाजी के समीप चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों बसों में सवार 63 स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग की। इनमें देवली के दो तथा बंथली गांव का एक स्टूडेंट भी शामिल है। जबकि शेष स्टूडेंट टोडारायसिंह, मालपुरा व टोंक के हैं। इस दौरान अपने जिले में लौट कर स्टूडेंट्स के चेहरे खिले नजर आएं। जांच के बाद बसों को आगे के लिए रवाना कर दिया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।