देवली : अखण्ड रामायण पठन पूर्णाहुति बुधवार को

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/ Dainik Reporter : श्रीगंगागुरिया बालाजी रामायण मण्डल की ओर से चल मन्दिर परिसर में चल रही अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति कार्यक्रम बुधवार से शुरू होंगे।

प्रवक्ता हुकुमचंद टेलर ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन बुधवार को जलयात्रा, गणपति पूजन, मण्डल स्थापना, ब्राह्मण वरण, मूर्ति जलाधिवास होगा। गुरुवार को नित्य पूजन, अग्नि स्थापना, हवन, मूर्तिवास, नगर भ्रमण व 6 दिसम्बर को नित्य पूजन, हवन, मूर्ति स्थापना व दोपहर सवा 2 बजे पूर्णाहुति होगी। इस दौरान शाम ४ बजे से गंगागुरिया मन्दिर परिसर में भण्डारें का आयोजन होगा।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।