देवली : अब जेल प्रहरी थामेंगे कारागृह सुरक्षा की जिम्मेदारी

Manish Bagdi
2 Min Read

राजस्थान जेल प्रहरियों का दीक्षान्त समारोह

Deoli News (मनीष बागड़ी) : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र में सोमवार को राजस्थान जेल प्रहरी बैच प्रथम का दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान जेल महानिदेशक एन. आर. के. रेड्डी ने 590 महिला व पुरुष जेल प्रहरियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रेड्डी ने कहा कि नवनियुक्त महिला जेल प्रहरियों पर अब कारागृह की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिसे उन्हे पूरी तत्परता व लग्र के साथ निर्वहन करना होगा। उन्होंने सभी जेल प्रहरियों को जेल सेवा से जुडऩे के लिए बधाई दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 केन्द्रीय कारागाह, 26 जिला कारागाह, 7 महिला सुधारगृह, एक किशोरगृह व 39 बंदी खुले शिविर संचालित है, जो कैदियों को पुन: देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रयासरत है।

इस मौके पर बल के प्राचार्य व डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने प्रतिवेदन में बताया कि जेल प्रहरियों का बैच 17 जून 2019 से शुरू हुआ। 26 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद जेल प्रहरियों को तैयार किया गया है। जेल प्रहरियों को शारीरिक फिटनेस के साथ कारागाह परिचय, संगठनात्मक ढांचा, समाजशास्त्र, बंदी कल्याण, जेल एक्ट, व्यक्तित्व विकास, कम्प्यूटर व वायरलैस संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा फिल्ड क्रॉफ्ट, ऑपरेशन टेक्टिस, कार्वामागा सहित पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया

ये अतिथि थे मौजूद- दीक्षान्त समारोह मेेंं जेल आइजी विक्रम सिंह कर्णावत, डीआइजी विकास कुमार, जेल अधीक्षक हैडक्वार्टर मोनिका अग्रवाल, अजमेर जेल अधीक्षक संजय गुप्ता, टोंक अधीक्षक बद्रीलाल, अजमेर ट्रेनिंग सेन्टर प्राचार्य पारस जांगिड़, महेश बैरवा व सीआइएसएफ के सीएमओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह, सहायक कमाण्डेंट एच. बी. एल. मीणा, जगराम मीणा, अनिता दलाल, शुभम् मिश्रा, सतीश कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक ओमप्रकार मेहरा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने किया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।