देवली : अब हमारी CISF में रेलवे प्रोटेक्शन के जवान भी होंगे तैयार

Manish Bagdi
3 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter : देवली शहर के लिए बड़े गौरव (Proud) की बात हैं कि हमारे शहर के (CISF RTC) परिसर में अब रेलवे protection फोर्स (Railway  protection force) के जवानों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में रेलवे  Protection Force (RPF) के पहले बेच की विधिवत शुरुआत (Opening) हुई। इसकी शुरुआत बल के प्राचार्य एवं डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन से की।

 

उन्होंने कहा कि 9 माह के प्रशिक्षण के दौरान सभी को अनुशासन, ईमानदारी व तत्परता से काम किए जाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक सभी नवआरक्षक को शरीर व मन से साधेंगे। इंडोर एवं आउटडोर एक्टिविटी के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण को प्रशिक्षणार्थी तन्मयता एवं मजबूत इरादे के साथ प्राप्त करें, ताकि इस अवधि में मिले बुनियादी प्रशिक्षण का जवानों को ताजीवन सहयोग मिलता रहे।

उन्होंने कहा कि आज से एक सामान्य जवान वर्दीधारी सिपाही के रूप में निखरने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। उपप्राचार्य नवीन कुमार ने अनुशासन से प्रशिक्षण पर ध्यान देने को कहा। इस दौरान बल के वरिष्ठ कमांडेंट डॉ भूपेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, जगराम मीणा, हरभजन लाल मीणा, अनीता दलाल सहित उपस्थित थे।

आपको बता दे कि देवली सीआईएसएफ में यूपी पुलिस व राजस्थान पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। वर्तमान में राजस्थान पुलिस की महिला जेल प्रहरीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बार रेलवे protection फोर्स ने भी अपनी 492 जवानों को देवली के आरटीसी परिसर में प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। जो देवली शहर के लिए गौरव की बात है।

यह मिलेगा जवानों को प्रशिक्षण-

सहायक कमाण्डेंट अनिता दलाल ने बताया कि सोमवार से शुरु हुआ रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स का प्रशिक्षण अगले वर्ष 21 जुलाई 2020 तक चलेगा। इसमें 492 प्रशिक्षाणार्थी शामिल हुए है। जिन्हें नौ माह के प्रशिक्षणकाल में 894 घंटों का इंडोर व इतनी अवधि का आउटडोर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आउटडोर क्लास के माध्यम से इन जवानों को शारीरिक व्यायाम व प्रशिक्षण के माध्यम मजबूत बनाया जाएगा। जबकि इंडोर क्लास के माध्यम से जवानों को रेल्वे एक्ट, रेल्वे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम 1966 आरपी, (यूपी), रेल्वे अपराध, संगठन की सामान्य जानकारी, आरपीएफ एक्ट, रुल्स, कम्प्यूटर, रेल्वे से जुड़े साइबर अपराध, अपराध प्रबंधन के साथ आइपीसी, सीआरपीसी व एडवांश एक्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।