देवली : आरक्षण पर फैसले के विरोध में देवली बंद

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण मामले में दिए गए फैसले के विरोध में रविवार को अम्बेडकर मंच ओर से देवली बंद कराया गया। इस दौरान मंच के सदस्योंं ने घूम-घूमकर बाजारों में दुकाने बंद कराई। इसके बाद उपखंंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।

इससे पहले जहाजपुर चूंगी नाका स्थित मीणा सामुदायिक भवन में अम्बेडकर मंच के सदस्य व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान बैठक में गत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण मसले को लेकर फैसला को लेकर विरोध किया गया। बैठक मेें वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में अम्बेडकर मंच के अध्यक्ष यादराम मीणा के नेतृत्व में जुलूस शुरु हुआ। जो शहर के बाजार में पहुंचा। जहां मंच के सदस्यों ने खुले प्रतिष्ठानों को बंद करवाएं। हांलाकि पूर्व में देवली बंद की सूचना होने के चलते कई प्रतिष्ठान सुबह से बंद रहे। इस दौरान मंच के सदस्यों ने घूम-घूमकर सदर बाजार, ममता सर्किल, चर्च रोड़, मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प चौराहा व कोटा रोड़ स्थित मोटर मार्केट सहित बाजारों में दुकाने बंद करवाई।

इस दौरान एतिहात के तौर देवली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता जूलुस के साथ तैनात रहा। बाद में मंच के सदस्यों ने जुलूस के रुप में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर आरक्षण मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अप्रभावी करने की मांग की है। इस दौरान पूर्व आईएएस केआर कमलेश, अंबालाल मौर्य, पूर्व आरएएस अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा,रामनाथ मीणा, सरपंच दुर्गा लाल मीणा जगन्नाथ बैरवा, सरपंच राजबहादुर वर्मा, वाल्मीकि समाज प्रदेश अध्यक्ष विनोद डाबोडिया, मुस्लिम समाज अध्यक्ष गुलजार मामा, ओबीसी पदाधिकारी लक्ष्मी जांगिड़, उमाकांत वैष्णव सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।