
Deoli News : देवली में लॉक डाउन के दौरान शराब बंदी के चलते क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। देवली आबकारी विभाग ने पोल्याडा सांसी बस्ती में अवैध रूप से बन रही साढ़े 7 हजार लीटर शराब व 8 भट्टियां नष्ट की।
इस दौरान देवली आबकारी थाना प्रभारी पूरण सिंह, महावीर प्रसाद, हरचंद मीणा, नंदलाल, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह व चालक रामदेव उपस्थित थे। आपकों बता दें कि गत दिनों भी नासिरदा पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने भी संयुक्त कार्यवाही करते हुए कई भट्टियां व 5 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!