राष्ट्र का विकास राष्ट्र के बालकों के विकास से ही संभव: पंकज बंसल

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News : अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक पंकज बंसल (Pankaj Bansal ) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नातमाम कोठी टोंक (Natam Kothi Tonk)में विधिक साक्षरता शिविर(Legal Literacy Camp) का आयोजन किया गया।

सचिव पंकज बंसल ने इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों को विधिक सेवा प्राधिकरण (Legal services authority)द्वारा संचालित की जा रहीे कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा नालसा द्वारा संचालित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवाऐं योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

नालसा बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के संबंध में सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र का विकास, उस राष्ट्र के बालकों के विकास से ही संभव है तथ बालकों को शोषण से बचाना भी आवश्यक है। विधिक सेवा प्राधिकरण का यह कर्तव्य है कि प्रत्येक बालक को मुफ्त विधिक सहायता उपलबध कराई जाये।

न्यायाधीश ने इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों को मूलभूत कर्तव्यों, सामाजिक कुरीतियों के कुप्रभाव, बेटी बचाओ, नैतिक व सामाजिक मूल्यों का सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति एवं दिन प्रतिदिन के विधिक प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही बालकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक ना बाबा ना केम्पेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, टोक द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग रोके जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान प्लास्टिक ना बाबा ना के अन्तर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु शपथ भी दिलाई।

शिविर के दौरान विद्यालय में छात्र छात्राऐं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। शिविर में विधिक सेवा खेल प्रतियोगिताओं के खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.