भरतपुर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता – विश्वेन्द्र सिंह

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

भरतपुर /राजेंद्र शर्मा जती। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का 60वां जन्मदिन राजकीय वृद्धाश्रम परिसर में गिरिराज महाराज की वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर गरिमापूर्ण तरीके से एवं सादगी के साथ मनाया गया तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा जन्मदिवस के कार्यक्रमों का आयोजन कर केक काटे गये।

राजकीय वृद्धाश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद पं0 रामकिशन तथा नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार एवं उपमहापौर गिरीश चैधरी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर एवं सदस्यों द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री का 60वां चांदी का मुकुट एवं मोतियों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा जय श्री बांके बिहारी समिति एवं बाल कल्याण समिति द्वारा वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बालिका गृह, बाल गृह, शिशु गृह एवं सम्पे्रषण गृह में आवासितों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया तथा नागरिक उड्डयन मंत्री ने बच्चों के साथ केके काटकर जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पं0 रामकिशन ने चम्बल पेयजल परियोजना एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा विद्युत समस्या के बारे में अवगत कराने पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भरतपुर जिले को चम्बल पेयजल व्यवस्था से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत समस्या का समाधान शीघ्र करायें। 

कार्यक्रम में पार्षद रमेश पाठक, दीपक मुद्गल, दाउदयाल जोशी, समन्दर सिंह, पूर्व पार्षद दयानन्द पचैरी, व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, शेर सिंह सूपा, धर्मेन्द्र शर्मा, महेन्द्र तिवारी, विपुल शर्मा, हेमेन्द्र उपमन, जीवनलाल शर्मा, हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्षा मोहल वल्लभ शर्मा, श्याम सिंह जघीना, अशोक धाकरे, बाल कल्याण समिति के सदस्य मदन मोहन शर्मा, राजाराम भूतौली, अनुराधा शर्मा, नरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसके पश्चात् पर्यटन मंत्री ने सरकूलर रोड स्थित पंडित सुन्दरदास हनुमान मंदिर एवं वाटिका में हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं परशुराम जी की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया तथा विप्र फाउण्डेशन द्वारा पर्यटन मंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने समाज के सभी वर्गाें से आवहान किया कि वे भरतपुर जिले के विकास के लिए एकजुट होकर उनका सहयोग करें। पर्यटन मंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम उनके पैतृक गाॅव सिनसिनी स्थित सिनसिना बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराने का लक्ष्य प्राथमिकता पर है और वे इसके लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं का जिक्र करते हुए विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर में की गई घोषणाओं में 68 करोड की लागत से बनने वाले कुम्हेर बाईपास, डीग में कन्या महाविद्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों का विकास कराया जायेगा साथ ही भरतपुर के बासी में संचालित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को मण्ढेरा रूंध में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि वे छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में झगडा नहीं करें तथा आपसी मनमुटाव को सांमजस्य के साथ हल करने का प्रयास करें जिससे उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक समय मिल सके। 

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य गोवरधन सिंह रीठोठी, डीग नगरपालिका के अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, पंचायत समिति कुम्हेर की प्रधान कविता श्यामवीर सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश नब्बू पैंगोर, बबलू बोराई, मनोज सरपंच सिकरोरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जाटव, नगरपालिका कुम्हेर ईओ नटवर वशवाल, पार्षद रवि सोनी, जीतू, राजू जाटव, इन्दर हेमलता, द्वारिका सरपंच उदयवीर सिंह, हरेन्द्र खैरावर, सुरेन्द्र हवलदार महरावर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भरतपुर से सिनसिनी जाते हएु मार्ग में अनेक स्थानों पर पर्यटन मंत्री का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। 

———–

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.