देवली : एक साथ डॉक्टरों को क्यू देते हो छुट्टी

Manish Bagdi
1 Min Read

देवली अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Deoli News/Dainik Reporter : राजकीय अस्पताल (Govt. Hospital) में विभिन्न समस्याओं (Many Problem)के चलते आमजन (Comman Man)को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की व्यवस्थाओं (arrangements)को जल्द दुरस्त करवाने को लेकर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने चिकित्सालय प्रभारी (Hospital incharge) को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों के एक साथ अवकाश पर चले जाते है। इससे रोगियों को दिखाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा ज्ञापन में प्रत्येक चिकित्सक के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था करवाने, पर्ची व दवा वितरण की व्यवस्था दूसरी जगह कराने, चिकित्सकों की संख्या के आधार पर 30 प्रतिशत को अवकाश स्वीकृति किए जाने की मांग की है।

इसी तरह अस्पताल की पर्ची के आधार पर अस्पताल बंद होने के बाद फीस नहीं लेने, रोगियों को बेड टू बेड व्यवस्था कराने व निजी एम्बूलेंस वाहनों को अस्पताल परिसर से बाहर खड़ा करवाने सहित मांगे रखी गई। ज्ञापन देने में कांग्रेस नेता चांदमल जैन, विनोद पुजारी, हुमायंू अख्तर, सजग, राजेन्द्र चांवरिया, मुकेश गर्ग, टीकम सेन, शम्मी मोहम्मद, सुरेन्द्र बैरवा सहित शामिल थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।