
Deoli News/Dainik Reporter : श्रीलक्षकार (लखेरा) समाज विकास सेवा समिति (Social Development service committee) टोंक की ओर से मालपुरा मेेंं द्वितीय लक्षकार समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass marriage conference) आगामी 22 नवम्बर को आयोजित होगा।
संरक्षक मण्डल सदस्य जगदीश प्रसाद लक्षकार(धुंधरी वालों) ने बताया कि सामूहिक सम्मेलन डिग्गी स्थित समाज की धर्मशाला व छात्रावास में आयोजित होगा। इस दौरान 21 नवम्बर की सुबह वास्तु पूजन, गणेश पूजन, गृहशांति यज्ञ, पुन: वास्तु पूजा व ध्वजारोहण होगा। शाम सवा 4 बजे चाक भात व रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न कार्यक्रमों की बोलियां लगाई जाएगी।
22 नवम्बर की सुबह सवा 8 बजे धर्मशाला मंगल कलश प्रवेश, सवा 9 बजे शोभायात्रा, 11 बजे थाम पूजन व साढ़े 11 बजे मुख्य अतिथि एवं भामाशाह सम्मान समारोह होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे तोरण, सवा 1 बजे से पाणिग्रहण संस्कार व शाम साढ़े 4 बजे से विदाई, विवाह प्रमाण पत्र वितरण समारोह होगा।
विवाह सम्मेलन के संचालन व व्यवस्था के लिए प्रशासनिक, जोड़ा, चंदा एकत्र, क्रय-विक्रय, रजिस्टे्रशन, स्वागत सत्कार, मंच संचालन, बोली, चिकित्सा, भोजन, जल, स्टोर, उपहार, आवास, रोशनी, माइक, सुरक्षा, जुलूस, पाणिग्रह, प्रचार-प्रसार व महिला समितियों का गठन किया है। समारोह में लक्षकार समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण भी होगा।