देवली : आयरन लेडी गांधी के पद चिन्हों पर चले

Manish Bagdi
1 Min Read

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

Deoli News/Dainik Reporter: यहां कांग्रेस भवन में मंगलवार को ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ब्लॉक अध्यक्ष रत्न लाल हाड़ा की मौजूदगी में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व आइरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वक्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो का विवरण बताया।

इस दौरान चांदमल जैन, हुमायु अख्तर रिजवी, मुकेश गर्ग, सत्यनारायण बुलिया, जयेन्द्र मीना, मोहनसिंह नरुखा, नाथूलाल उपाध्याय, नीरज शर्मा, टीकम सेन, विनोद कांटिया, अब्दुल शम्मी, सुरेंद्र बैरवा, राजीव जैन, महेंद्र बैरवा, अब्दुल हमीद, राहुल सुवालका, सजग खंडेलवाल, पंकज जैन, सीरज साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।