देवली : राष्ट्रीय पक्षी का किया कत्ल तो, न्यायालय का बरपा कहर

Manish Bagdi
2 Min Read

आरोपी को किया तीन साल की सजा से दण्डित

 

Deoli News\Dainik reporter : राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) के हत्यारों पर बुधवार को न्यायालय का कहर (Court havoc) बरपा।

इस मामले में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (Additional Judicial Magistrate) अमरसिंह खारडिय़ा ने आरोपी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के तहत तीन वर्ष के साधारण कारावास (Simple imprisonment) व आर्थिक जुर्माने से दण्डित किया।

प्रकरण के अनुसार इस सम्बन्ध में 13 मई 2011 को डाबर कलां निवासी रामनारायण मीणा ने देवली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि गांव में उसके एक उद्यान में 8 से 10 मोर थे। इस बीच एक दिन वहां दो मोर कम दिखाई दिए। इस पर उसे शंका हुई।

उसे कुएं के समीप मोर पंख मिले। इस पर परिवादी ने कुएं के समीप जाकर देखा, तो नासिरदा निवासी रामकिशन मोग्या के चूल्हें में मोर के अवशेष मिले। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी रामकिशन ने मोरों के मारने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मोर की हत्या के उपयोग में दी गई बंदूक जब्त की।

पुलिस जांच में आरोपी रामकिशन मोग्या व श्योजी कहार के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरण के समर्थन में 12 गवाहों के बयान व साक्ष्यों के बाद न्यायालय नेें रामकिशन को दोषी मानते हुए तीन वर्ष के साधारण कारावास व 10 हजार रुपए के आर्थिक जुर्माने से दण्डित किया।

उधर अवैध रुप से बंदूक रखने के आरोप में दोषी को धारा आयुध अधिनियम के तहत एक वर्ष के साधारण कारावास व 500 रुपए के आर्थिक जुर्माने से दण्डित किया। जबकि अभियुक्त श्योजी कहार को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।