देवली : प्रशिक्षण को जनसेवा मेें करों समर्पित

Manish Bagdi
2 Min Read

स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Deoli News/Dainik Reporter : उपखंड के चांदली माता (Chandali Mata) मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे स्काउट गाइड संघ (Scout Guide Association) देवली के पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) का सोमवार रात समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक जिला कमिश्नर दूनी भंवरलाल कुम्हार व अतिथि द्वारका प्रसाद प्रजापत, रामकरण प्रजापत, गणपत सिंह थे।

इस मौके पर अतिथियों ने शिविर के दौरान स्काउट व गाइड को मिले प्रशिक्षण को समाज सेवा में लगाकर रचनात्मक कार्यो में अपनी भागीदारीर निभाएं। उन्होंंने कहा स्काऊट का मुख्य उदेश्य समाज व देश सेवा है। संघ सचिव ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड को सामुदायिक कार्य करना, गांठ लगाना, प्राथमिक उपचार, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के द्वितीय व तृतीय सोपान पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने शिविर तथा स्काउट गाइड की ओर से किए कार्यो का अवलोकन किया। समापन सत्र में स्काउट के जन्मदाता बेडेन पावले के पोस्टर का विमोचन भी किया। वहीं शिविर के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। रात्रि में हुए कैम्प फायर में एकल गान, सामूहिक नृत्य, वेशभूषा व वाद-विवाद सहित प्रतियोगिता व कार्यक्रम हुए।

प्रशिक्षण शिविर में 147 स्काउट, 35 गाइड व 25 कब बुलबुल ने भाग लिया। जिन्हें निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी खेमराज मीणा, प्रहलार साहू, गणपत सिंह व प्रशिक्षक नीरज शर्मा, जगदीश गुर्जर, मुकेश, बद्रीलाल, आशा मीणा, झिलमवती, लाड, रुपशंकर, अशोक शर्मा, दुर्गालाल गुर्जर उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।