भीलवाड़ा में हिन्दू संगठनों और भाजपा का पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, कल शहर व जिला बंद

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाडा/ भाजपा और हिंदू संगठनों ने पुलिस और जिला प्रशासन की लगातार प्रति हठधर्मिता और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कल भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में बंद का ऐलान किया है।

जिला प्रशासन और पुलिस ने हिंदू संगठनों और भाजपा विधायक तो भाजपा के उग्र प्रदर्शन और शहर व जिले बंद की चेतावनी को लेकर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध की है शहर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है तथा संवेदनशील इलाकों विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।