बिना अनुमति वाले बीजों की बिक्री रोकेने की मांग

भारतीय किसान संघ ने एचटीबीटी कपास, बीटी बैंगन व जीएम सरसों सहित बीजों को बिना अनुमति के बाजार में बेचने के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।

भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

देवली।

भारतीय किसान संघ ने एचटीबीटी कपास, बीटी बैंगन व जीएम सरसों सहित बीजों को बिना अनुमति के बाजार में बेचने के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।

               ज्ञापन में बताया कि इन दिनों  बीजों के प्रचलन  से मुनाफाखोरी का दबाव बढ़ा है। कर्जे के कारण किसानों की आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इन  बीजों के समर्थन में झूठा प्रचार किया जा रहा है। जो गलत है। किसानों ने बताया कि इन बीजों के मामले को जीइएसी सरकारी संस्थान नियंत्रित करती है, लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी इन  बीजों को बाजार में किसानों के साथ छलावा कर बेचा जा रहा है। ज्ञापन में ऐसी कम्पनियों को प्रतिबंधित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में देवली तहसील अध्यक्ष देवलाल धाकड़, सुरेश कुमार, रामसहाय, खुशीराम आदि शामिल थे।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया
Next articleकोटड़ी श्याम के भजन के साथ रवाना हुए पदयात्री
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।