डीजीपी मूल्यांकन रिपोर्ट में टोंक एसपी फेल, 100 में से माइन्स – 149 नंबर

liyaquat Ali
1 Min Read
Tonk News / Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी)। प्रदेश में लचर पुलिस(police) व्यवस्था के चलते जिलों के पुलिस अधीक्षकों पर सवालियां निशाना खड़े कर दिए है। हॉल ही में किए गए डीजीपी(DGP) मासिक मूल्यांकन कार्य मे इस बात का खुलासा हुआ है। इस मासिक मूल्यांकन कार्य में एक भी एसपी प्रदेश में फर्स्ट रेंक नही बना पाया है।
डीजीपी की और से कराए गए मासिक कार्य मुल्यांकन में टोंक एसपी आदर्श सिधु (Tonk S.P Adarsh Sinddu)पूरी तरह से फ्लॉप हुए है,सिधु को 100 मार्क्स में से माइनस- 149 वा नंबर मिला है। एसपी आदर्श सिधु की अक्टूबर माह का परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा है। इसमें वो 41वें नंबर पर ही रहे। हैरत की बात तो ये है कि पूरे में एक भी एसपी फर्स्ट डिवीज़न पास नही हुआ।
 एसपी की मिलते है 100 में से मार्क्स
ये मार्किंग व्यवस्था 2915 में डीजीपी द्वारा ज़िलों की कानून व्यवस्था जानने के लिए लागू की गई थी। इसके तहत एसपी को 100 में से मार्क्स दिए जाते है।
 इसमें डिप्टी, एएसपी,एसपी व आईजी शामिल है। इसमें लंबित मामलों को निबटाने व वारदातों का खुलासा सहित अन्य कार्य भी शामिल है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.