भरतपुर में पेय पदार्थ के फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत Read More »
भरतपुर। (राजेन्द्र जती) जिले में आज एक युवक की पेय पदार्थ के फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई घटना के बाद साथी मजदूरों द्वारा युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया थाना चिकसाना के फुलवाडा गांव निवासी हरवीर सिंह उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रीको इंडस्ट्री एरिया में पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सी की फैक्ट्री में मजदूरी करता है देर रात्रि को वह घर से फैक्ट्री के लिए निकला और फैक्टरी पहुंचा आज सुबह फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी अचानक नाली की सफाई करते समय लोहे का पाइप ऊपर जा रही ग्यारह सौ केवी की विद्युत लाइन से लोहे का पाइप छू गया जिससे उसे भयंकर करंट लगा घायल हुए युवक को साथी मजदूरों द्वारा आर बी एम अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद फैक्ट्री में फोरमैन सहित अन्य मजदूर मजदूरों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को आर बी एम अस्पताल के ट्रामा सेंटर से उठाने से मना कर दिया लोगों में ज्यादा आक्रोश को देखते हुए थाना उद्योग नगर पुलिस आर बी एम अस्पताल पहुंची और अतिरिक्त झगड़े को देखते हुए पुलिस लाइन से जाता बी आर बी एम अस्पताल में तैनात कर दिया गया उधर परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर कहीं भी कोई करंट के निशान नहीं है यह संगीत परिस्थितियों में घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक विनीत अग्रवाल अस्पताल तक नहीं पहुंचा जिससे परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया हालांकि पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है कि आप सबको मोर्चरी में रखवा दो उसके बाद पोस्टमार्टम करा लेना पुलिस ने उन लोगों से यह भी कहा कि आप लोग पह
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022