ट्रोले में घुसने से बाइक सवार की मौत

मृतक के पीछे बैठा अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया

Dainik reporters

एक अन्य गम्भीर घायल, मोरला बाइपास के समीप हुआ हादसा

देवली

हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अजमेर-कोटा मार्ग पर मोरला बाइपास के समीप आगे चल रहे ट्रोले में घुसने से बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि मृतक के पीछे बैठा अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया।

Dainik reporters

हनुमाननगर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि जहाजपुर निवासी फिरोज (27) पुत्र इशाक व उसका साथी आबिद बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी मोरला बाइपास के समीप उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त राजमार्ग लहरदार है। उन्होंने आशंका जताई है कि लहरदार सड़क होने के कारण संभवतया बाइक असन्तुलित होकर ट्रोले में जा घुसी।

 

हादसे में बाइक पर फिरोज की मृत्यु हो गई। जबकि आबिद गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर घायल व मृतक को राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। जहा घायल का उपचार जारी हैं। उधर पुलिस ने शव की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया।

VIAManish bagdi
SOURCEManish bagdi
Previous articleदेश के 110 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Next articleट्रक यूनियन ने गोशाला में दी 1 लाख 41 हजार की सहयोग राशि
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।