खाटूश्याम दर्शन के लिए आ रहे 4 दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Car became Yamraj, 4 people of same family including innocent died

जयपुर/ राजस्थान के सीकर जिले में रींगस के समीप स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर खाटू बाबा के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से कार में आ रहे पांच दोस्तों की केतन हाईवे पर एक पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो जाने से चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि शव कार में फस गए जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला।

मनोहरपुरा कोथून हाईवे पर सैंपल थाना अंतर्गत वापी गांव के पास आज सवेरे एक कार और पिक अप में हुई जोरदार भिड़ंत में कार में सवार पांच दोस्तों में से चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक कार चालक भी घायल हो गया चीन का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ब्राह्मणों की मदद से कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला तथा घायलों को बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया पुलिस के अनुसार यह सभी पांचों दोस्त उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की नमस्ते क्षेत्र से थे और खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे । खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।