शाहपुरा में बावड़ी में तैरता शव मिला, शिनाख्त नहीं हुई

Cousins ​​committed suicide by jumping in front of the train

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में बस स्टेंड के पास स्थित सब्जी मंडी से सटी हुई बावड़ी में अलसुबह एक वृद्व का शव मिलने से सनसनी फेल गयी। पुलिस ने शव को निकलवाकर मोरचरी में रखवाया है। उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

सीआई राजकुमार ने बताया कि मोर्हरम की बावड़ी में अलसुबह वृद्व के शव के तैरते पाये जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पालिका के सफाई कर्मियों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया गया तथा जिला चिकित्सालय की मोरचरी में रखवाया गया है।

अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस पास के थानों को भी सूचित किया गया है। शाहपुरा में भी जानकारी जुटायी जा रही है।

बावड़ी में शव मिलने की सूचना पर काफी तादाद में लोग वहां पर जमा हो गये। बावड़ी खुली होने के कारण पूर्व में भी हादसे हो चुके है।