गोली मारकर युवक की हत्या,पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना

liyaquat Ali
4 Min Read

Dousa News / Dainik reporter: सिकराय उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार रात को बाइक सवार दो युवक बाजार में युवक के गोली मारकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों के साथ घायल को सिकराय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जिले की सिकराय पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवारदो बदमाशों ने घर के बाहर आतिशबाजी कर रहे दिलीप कण्डेरा के सीने पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

जैसे ही परिजनों ने घायल अवस्था में दिलीप को देखा तो उसे अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में विजय और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद रातभर होता रहा हंगामा
फायरिंग की जानकारी मिलते ही कस्बे में हड़कम्प मच गया और अस्पताल में सैकड़ों लोग जमा हो गए।

लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित भीड़ को नियत्रित करने के लिए मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, सिकन्दरा और दौसा से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा समझाइश के प्रयास किए।

लेकिन ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक पोस्टर्माटम नहीं कराया जाएगा।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी अनिल सिंह चौहान सिकराय पहुंचे और अस्पताल में जाकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रास्ता भटक जाने के कारण अपनी बाइक को कस्बे में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया।

देर रात एक महिला अस्पताल में पहुंची और पुलिस को सूचना दी कि हैलमेट तथा पिस्टलनुमा हथियार पड़ा हुआ है।

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों का हैलमेट तथा फायरिंग में उपयोग में लिए गए हथियार को भी बरामद कर लिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कस्बे में छिप रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विजय और राहुल को पकड़ा तथा गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात करना कबूल लिया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी विजय ने बताया कि उसके बहनोई की मौत करीब एक माह पूर्व हो गई थी। ऐसे में विजय और उसके परिजनों को शक था कि दिलीप और उसकी मां ने उसके बहन-बहनोई के टोटके कराए है जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी अन्धविश्वास के बाद बदला लेने की नीयत से विजय ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मारे गए युवक के घर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान मंत्री ने दिलीप की शव यात्रा में भी हिस्सा लिया और कंधा दिया।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इस मामले में राज्य सरकार के स्तर पर नियमानुसार आर्थिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान मंत्री ने 21 हजार रुपए मृतक के परिजनों को सहायता स्वरूप दिए।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.