SBI बैंक से 11 करोड़ के सिक्के गायब, मैनेजर मीणा पर गबन का आरोप, मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Dausa News । दौसा जिले में स्थित तथा देश भर में प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई की शाखा से ₹110000000 के सिक्के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया रिकॉर्ड के अनुसार 13 करोड़ 62 लाख ₹11275 के कुल सिक्के जमा है ।

जबकि सिक्कों की गिनती में एक करोड़ 39 लाख ₹60000 के ही सिक्के मिले हैं बैंक मैनेजर ने तत्कालीन बैंक मैनेजर पर 11 करोड़ के सिक्के गबन का आरोप लगाते हुए एक मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है वहीं उक्त गबन के मामले में और अन्य अनियमितताओं को लेकर तत्कालीन मैनेजर मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है ।

बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने करौली एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। टोडाभीम थाने में दर्ज हुई FIR में मैनेजर ने पिछले 5 साल में बैंक में कार्यरत रहे कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की है।

निजी फर्म के मैनेजर को धमकी

बैंक में जमा सिक्कों की गिनती के लिए क्षेत्रीय कॉमर्शियल ऑफिस सवाईमाधोपुर के आदेश पर 8 जुलाई को गठित समिति ने वेंडर अर्पित गुड्स कैरियर को सिक्कों की गिनती का टेंडर दिया।

अधिकृत फर्म द्वारा शाखा मैनेजर हरगोविंद मीणा की देखरेख में सिक्कों की गिनती की जा रही थी। इस दौरान 10 अगस्त को बैंक से सिक्कों की गिनती के बाद फर्म के मैनेजर सतीश शर्मा बालाजी की ही एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा। गिनती करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पूर्व मैनेजर मीणा पर गबन का आरोप

बैंक में वित्तीय अनियमितताओं व अनाधिकृत लेन-देन के आरोप में पूर्व में यहां कार्यरत मैनेजर राजेश मीणा को निलंबित किया जा चुका है। SBI द्वारा विभागीय जांच कराई जा रही है।

बैंक द्वारा निजी फर्म से सिक्कों की गिनती कराए जाने के दौरान गठित समिति की रिपोर्ट में बताया है कि 6 अगस्त तक 2350 बैग में सिर्फ एक करोड़ 39 लाख 60 हजार के ही सिक्के मिले हैं, जो हिण्डौन व नादौती ब्रांच में जमा कराए गए हैं।

समिति की जांच में सामने आया है कि बैंक में वर्तमान में करीब 700 बैग ही मौजूद हैं, जिनमें सिर्फ 60 लाख रुपए होना संभव है। जबकि बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11,275 के कुल सिक्के जमा हैं। ऐसे में सीधे तौर पर करीब 11 करोड़ का गबन सामने आया है।

करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर टोडाभीम थाने में दर्ज FIR की चौकी प्रभारी SI सीमा सिनसिनवार ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज व रिकॉर्ड लिए है जिनकी जांच की जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम