पायलट ने भरोसे के साथ दोहराया कि इन पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा

Dausa News। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों भाजपा के खिलाफ मुखर हैं। जोधपुर में मंगलवार तो बुधवार को दौसा में उन्होंने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर हमला बोला और जन आशीर्वाद रैली पर प्रहार किया।

अपने अलवर दौरे से पूर्व रास्ते में आयोजित स्वागत समारोहों के बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने जनता से परेशानियों के बीच आशीर्वाद मांगने की भाजपा की नीति को गलत करार दिया। महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मुद्दों पर केन्द्र के रवैये को निराशाजनक बताया।

पायलट ने भरोसे के साथ दोहराया कि इन पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि वो आश्वस्त हैं कि प्रदेश में 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनावों में कांग्रेस के प्रधान और जिला प्रमुख ही बनेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार से देश की जनता बुरी तरह परेशान हो चुकी है और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा, ऐसे में पंचायती राज में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। पूर्व में भी दौसा में कांग्रेस को अप्रत्याशित जीत मिली है।