पुलिस कांस्टेबल की हत्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Dausa News। दौसा जिले के मानपुर थाना इलाके में किसी पुरानी रंजिश के चलते कुछ हमलावरों के द्वारा गुरुवार देर रात एक पुलिस जवान को पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में जवान को दौसा अस्पताल भर्ती कराया,जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। जहां देर रात को ही उसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस के कुछ सदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि जयपुर के पूर्व जिले के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर घर का कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए दो दिन की छुट्टी पर अपने घर पांचोली आया हुआ था और गुरुवार रात को नेशनल हाईवे स्थित पैट्रोल पंप की तरफ से बाइक से गांव लौट रहा था, इसी बीच थाने से महज 500 मीटर दूरी पर एक मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बैठे उसके भतीजे और साथियों ने जीप से टक्कर मार दी।

उसके बाद उसे लाठी,रॉड,पाइप एवं अन्य हथियारों से मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने जवान के शरीर में ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी जहां चोट नहीं मारी गई हो।

इतना ही नहीं वह बेसुध नहीं हुआ तब तक बदमाश उस पर लगातार हमला करते रहे। जिससे जवान का काफी खून सड़क पर बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में संजय को जिला अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी में सामने आया कि मृतक कांस्टेबल का भतीजे रविंद्र गुर्जर ने ही जमीन विवाद में अपने चाचा की हत्या की थी और पिछले करीब 5-7 साल से इनके बीच विवाद चल रहा था। आरोपित भतीजा छात्र नेता है और पूर्व में उसने चुनाव भी लड़ा था। लेकिन वह हार गया। इसी के बाद से उसके खिलाफ मामले भी दर्ज होने लगे।

इधर पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों को हिरातस में लेकर पूछताछ चल रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम