किसानों ने तोड़ी कम्पनी के प्लांट की तारबंदी, जमीन सत्याग्रह जारी

liyaquat Ali
3 Min Read
file photo -राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह स्थल

Dousa News –  पिछले 3 दिनों से दौसा के लाड़ली (Dausa ke dadli) के बाद में चल रहे किसान जमीन समाधि सत्याग्रह शनिवार को उग्र हो गया। शाम राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Dr. Kirori Lal Meena) के नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह स्थल से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे  (Delhi-Mumbai Expressway) का निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट की ओर कूच कर दिया। करीब 1 किलोमीटर तक कूच करते हुए मीणा व सैकड़ों किसान कंपनी के प्लांट में पहुंचे, तो वहां प्लांट के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी।

पर सैकड़ों किसानों की भीड़ के चलते पुलिस का सुरक्षा घेरा टूट गया और सैकड़ों किसान कंपनी के प्लांट के अंदर घुस गए। इस दौरान कंपनी के चारों ओर लगी हुई तारबंदी भी किसानों ने तोड़ दी। इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट के बाहर पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस के जवानों ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, पर किसानों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए प्लांट के अंदर प्रवेश किया।

इस दौरान  किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस-प्रशासन, सरकार व कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों को बाजार भाव का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, जब तक प्लांट को चालू नहीं करने दिया जाएगा। प्लांट पर ही धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन ने प्लांट नहीं चलाने का आश्वासन दिया,तब जाकर किसान प्लांट से बाहर निकले और सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर जमीन समाधि सत्याग्रह पुन: शुरू कर दिया।

लाडली का बास में चल रहे किसान जमीन समाधि सत्याग्रह में शनिवार को दो किसानों की अचानक तबीयत खराब हो गई। किसान मिट्टी के गड्ढे में ही बेहोश हो गए, जब वहां मौजूद अन्य किसानों ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।

मौके पर मौजूद पुलिस ने बेहोश किसान को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। किसानों का जमीन सत्याग्रह शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। आंदोलन के पहले दिन भी 3 किसानों की तबीयत खराब हो गई थी, वहीं आज आंदोलन के तीसरे दिन दो अन्य किसानों की तबीयत खराब हो गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.