बाल सभा में मारपीट के बाद किया हाईवे जाम,ग्रामीणों पर लगाया आरोप

liyaquat Ali
2 Min Read

Dausa News / Dainik reporter : दौसा शिक्षा विभाग (Dausa Education Department) के निर्देश है कि सार्वजनिक स्थलों (Public places)पर बाल सभाओं (bal sabha) का आयोजन किया जाए। विभाग के आदेशों की पालना करना अट्टा बिजौरी स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को उस समय भारी पड़ गया जब वे पाड़ला वाली ढाणी में सार्वजनिक स्थल पर बाल सभा का आयोजन करने पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चों और शिक्षकों के साथ मारपीट कर डाली।

गुरुवार को हुए इस मारपीट के विरोध में शुक्रवार को स्कूल के छात्र सड़क पर उतर आए और नेशनल हाईवे 21 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया तथा मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इधर सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया। दरअसल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में 14 नवंबर को बाल सभा का आयोजन किया गया था।

अट्टा बिजौरी स्कूल के बच्चे भी बाल सभा के लिए अट्टा वाली ढाणी में गए थे। वहां की महिलाओं ने पाडला वाली ढाणी के बच्चों के साथ मारपीट कर दी,साथ ही शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की। बताया जा रहा है कि अट्टा वाली और पाडला वाली ढाणी के लोगों के बीच पिछले कुछ माह से विवाद चल रहा है।

ऐसे में एक ढाणी के बच्चे दूसरी ढाणी में जाते हैं तो इसी तरह की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में बाल सभा में शामिल होने गए बचचों के साथ अट्टा वाली ढाणी में मारपीट की गई। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.