दौसा में इंटरनेट सेवा पर 05 नवम्बर तक अस्थाई रोक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
। गुर्जर समाज द्वारा पुरानी भर्तीयों में बैकलॉग एवं एमबीसी कोटे में दिए गए आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा बयाना के पीलूपुरा में किए जा रहे महापडाव को देखते हुए दौसा जिले के समीपवर्ती क्षेत्र की संवेदनशीलता के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दौसा जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही इंटरनेट सेवा को 5 नवम्बर शाम 5 बजे तक के लिए बंद किया गया है।
 
इस सम्बंध में संभागीय आयुक्त जयपुर सोमनाथ मिश्रा ने आदेश जारी किए हैं।  उन्होंने बताया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए 04 नवम्बर शाम 5 बजे से 5 नवम्बर की शाम 5 बजे तक जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में सभी टेलिकॉम कम्पनियों (ब्रॉड बैंड सेवा को छोडते हुए) इन्टरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद किए जाने के आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।
 
जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि आंदोलन को लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित करने की दृष्टि से असामाजिक तत्वों के द्वारा फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से अफवाहें फैलाकर सामाजिक सद्भाव व कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने, लोक शान्ति भंग होने तथा सामाजिक सौहार्द प्रतिकूल रूप से बाधित होने की आंशका से जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में सूचना प्रौद्यौगिकी एक्ट के तहत इन्टरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी किया जाना आवश्यक है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम