बजरी की अवैध खान ढही, मालिक व मजदूर दबे-दोनों की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Dausa News। दौसा जिले के ढिगारिया गांव में सोमवार सवेरे अवैध बजरी के दोहन के चलते बजरी की अवैध खान ढह गई। इससे मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। इस दौरान खान में दबे दोनों लोगों को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों में एक व्यक्ति इस खान का मालिक है और दूसरा मजदूर है। खेत में स्थित इस खान में बिना अनुमति के अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था। दौसा पुलिस अधीक्षक ने बांदीकुई पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन के पास इसकी सूचना करीब साढ़े आठ बजे पहुंची। इसके बाद पुलिस-प्रशासन घटनास्थल की तरफ दौड़ा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों और अन्य संसाधनों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस-प्रशासन ने जब तक दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान हरकेश प्रजापत और बाबूलाल मीणा के रूप में हुई है। बांदीकुई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है, जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम