दलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला

  

  

 

   हनुमानगढ़ । टिब्बी तहसील के तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के मिर्जावालीमेर गांव में अवैध शराब बेचने से रोकने पर रविवार की रात अवैध शराब विक्रेताओं ने महेंद्र नामक  दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी ।   घटना के बाद दलित समाज में भारी रोष है मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं ।  तनाव की स्थिति को देखते हुए तलवाड़ा झील सहित टिब्बी, रावतसर आदि थानों से पुलिस जाप्ता मंगवाया गया है तलवाड़ा झील पुलिस ने मृत युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या के आरोप में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक टिब्बी क्षेत्र के गांव मिर्जावाली मेर में रात करीब नौ बजे एक युवक की गांव के ही युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण अवैध रूप से शराब बेचने से रोकना रहा  महेंद्र पुत्र पाबूदान नायक रविवार रात करीब नौ बजे अपने घर पर था. इसी दौरान गांव के युवक उसके घर के पास शराब बेचने लगे जिसका उसने विरोध किया. इस पर शराब बेचने वाले युवकों से उसकी झड़प हो गई. इसके बाद शराब बेचने वाले युवक एक बारगी तो वहां से चले गए, लेकिन बाद में वे जीप में सवार होकर आए और महेन्द्र के घर में घुसकर उससे मारपीट की उसके बाद उसे जीप में डालकर गांव के गुवाड(चौक) पर ले गए  ।  आरोपी युवकों ने वहां पर उससे लोहे की राड से पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर तलवाड़ा झील पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली। थानाधिकारी रघुवीर सिंह बीका के अनुसार युवक की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।   तनाव की स्थिति को देखते हुए तलवाड़ा झील सहित टिब्बी, रावतसर आदि थानों से पुलिस जाप्ता मंगवाया गया है। तलवाड़ा झील पुलिस ने मृत युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या के आरोप में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.