दैनिक रिपोर्टर डाॅट काॅम की खबर पर भीलवाड़ा के तेलंगाना मे फंसे लोगो को मिली राहत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के बीच तेलंगाना मे फंसे भीलवाड़ा जिले के रायपुर-सहाडा विधानसभा क्षेत्र में कीरडिया गांव के 33 जने तेलंगाना के राज्य कामारेडी जिले मे फंसे हुए है इस सबंधं मे 20 अप्रैल को दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम के सीईओ चेतन ठठेरा ने फंसे माधव से बातचीत कर विस्तृत खबर प्रसारित की थी ।

यह थी ख़बर

तेलंगाना मे फंसे भीलवाड़ा के 33 आइसक्रीम कारोबारी, भूखे मरने की नौबत, सुनने वाला कोई नहीं

इस खबर के प्रसारित होने पर वी एच पी के प्रांत अधिकारी बद्री लाल सोमानी के सहयोग से हैदराबाद निवासी दानदाता तथा कपडा व्वसायी कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ गुड्डू भैय्या ने मदद करते हुए खाद्य सामग्री उनको उपलब्ध कराई । माधव गाडरी ने दानदाता अग्रवाल , सोमाणी के साथ-,साथ दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम व सीबीईओ चेतन ठठेरा का आभार प्रकट किया। गाडरी ने बताया की उन्हे अब अच्छा खाना मिल रहा है और अब हमे हम जो खाना चाहते है वह ही खाना हमे मिल रहा है ।

आंध्र प्रदेश मे भी की थी रिपोर्टर की खबर पर मदद

विदित है आंध्र प्रदेश मे सुवाणा पंचायत समिति के रूपाहेली गांव के रोशन जाट अपनी पत्नी सहित 10 जने फंसे हुए है थे जिनकी खबर 19 अप्रैल को खबर प्रसारित की थी जिस पर भी कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ गुड्डू भैय्या ने उनके खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई और खत्म होने पर पुन खाद्य सामग्री भेजने का उन्हे वादा किया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम