
जैसलमेर
जयपुर से रामदेवरा आ रही निजी बस को कुछ दबंगों ने रविवार को सवारियों को उताकर आग के हवाले कर दिया। बस देखते ही देखते आग की लपटों में घिरकर कुछ ही मिनट में कबाड़ में तब्दील हो गई। हाईवे पर जलती बस से दबंग लोगों का खौफ साफ देखा गया। वहीं पूरे मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जयपुर से जैसलमेर जाने वाली निजी ट्रेवल्स की बस वाया रामदेवरा होकर प्रतिदिन जाती है। सुबह बस के रामदेवरा सीमा में घुसते ही कुछ लोग बस में चढ़ गए। इन लोगों ने सरणायत गांव के पास बस के पहुंचते ही उसे आग के हवाले कर दिया। बस में आग लगाने से पहले इन दबंगों ने सवारियों को नीचे उतार दिया था। आग लगने की सूचना पर रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं पोकरण से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। मामले की कैलाश बिश्नोई निवासी खेतोलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रामदेवरा पुलिस का इन दिनों ढुल मूल रवैया अपराधियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। रामदेवरा में अपराधियों को मिली छूट की यह एक बानगी है । इस घटना से क्षेत्र के लोगों सहित बस संचालकों तक में खौफ है। वहीं बस में सफर करने वाले यात्री भी अपने आप को सुरक्षित नहीं मान रहे। रामदेवरा में अगले माह बाबा रामदेव का मेला है। इसके बावजूद रामदेवरा पुलिस की रात में न गश्त होती है न सड़कों पर खुले आम शराब के जाम झलकाने वालों पर कार्रवाई।