डा. रघु शर्मा ने राजस्थान में रक्तदान बढाने 14 रक्त संग्रहण एवं परिवहन वाहनों को हरी झंडी दिखाई

liyaquat Ali
3 Min Read
Dr. Raghu Sharma

Jaipur News / Dainik reporter – राजस्थान में रक्तदान को बढावा देने तथा दूर दराज के इलाकों में रक्तदाताओं पर पहुंच बनाने के लिए अब राजस्थान सरकार ने ब्लड एम्बुलेंस सडक पर उतारी है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने 14 रक्त संग्रहण एवं परिवहन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ब्लड एम्बुलेंस राजस्थान के सातों संभागों के मुख्यालयों सहित 14 जिलों में स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त संग्रहण कर संबंधित जिलों के ब्लड बैंकों को सौपेंगे।

ये ब्लड एम्बुलेंस आवंटित जिले के ग्रामीण इलाकों में जाएगी तथा हर माह 26 दिनों तक अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लगभग 2600 ब्लड यूनिट संबंधित ब्लड बैंकों देंगे। जिससे राज्य में 14 वर्ष तक की बेटियों को बिना रिप्लेसमेंट के ब्लड उपलब्ध कराने के लिए संचालित लाड़ली रक्त सेवा योजना व अन्य जरूरतमंदों को बिना रिप्लेसमेंट के रक्त की आपूर्ति की जा सकेगी।

5 करोड़ 8 लाख रुपए लागत के यह वाहन राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों को आवंटित किए गए हैं। इस ब्लड एम्बुलेंस में दो डोनर काउच (ऑटोमेटेड), दो ब्लड कलेक्शन मॉनिटर एवं ट्यूब सीलर, 200 यूनिट रक्त क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक डिजीटल थर्मामीटर और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक एलईडी टीवी मय पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम सहित उपलब्ध है।

ये 14 वाहन जयपुर प्रथम व द्वितीय, अजमेर में दो, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, पाली, चूरू, बाड़मेर व डूंगरपुर जिलों के मेडिकल कॉलेजों को आवंटित किए गए हैं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने  कहा कि महाराष्टï्र में भाजपा का चरित्र लोगों के सामने आ गया है। भाजपा ने वहां जिस एनसीपी नेता अजित पवार को महापापी बताते हुए वोट मांगे थे, उनके भी सारे पाप एक ही रात में गंगाजल छिड़क कर धो दिए। देश में हालात विकट होते जा रहे हैं ऐेसे में जनादेश का अपमान करने वाली भाजपा को चाहिए कि वह यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को अपनाए, जिससे देश को गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी के हालातों से निजात मिल सके।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.