डॉक्टर ईमानदारी से मानवता की सेवा में काम कर रहे हैं- गुप्ता

liyaquat Ali
2 Min Read
  • स्वास्थ्य सेवा रत्न अवार्ड समारोह संपन्न

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – समाज में आज हर वर्ग में, मनुष्यता में पतन का दौर हैं और मेडिकल प्रोफेशन में भी स्टॉफ से लेकर डॉक्टर तक इन्सान ही होते हैं, फिर भी मैं यह बात कह सकता हूँ कि 99 प्रतिशत डॉक्टर्स आज भी ईमानदारी से मानवता की सेवा में अपना काम करते हैं। यह बात अपने सम्मान समारोह में भीलवाड़ा के प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. एस.एन. गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की उम्र के बाद सभी को नियमित रूप से 2-3 साल में एक बार पूरे शरीर की जांच कराते रहना चाहिए, ताकि रोग की जानकारी प्राथमिक स्टेज पर ही हो सके और उसका इलाज हो सके।

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को आयोजित समारोह में  सम्मान – सेवा भावना का कार्यक्रम के अन्तर्गत सन् 1973 से डॉक्टर के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भीलवाड़ा के ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ एसएन गुप्ता का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी का भी अभिनन्दन किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा के अनिता डॉ अशोक सोडाणी,  डॉ सुमन सुरेश सोनी, कान्ता बी एल मेलाणा, निशा सोनी, चेतना सुनील जागेटिया, नीलम  दरगड़, सुनिता मनीष पलोड़, रामचन्द्र मूंदड़ा, ने डॉ. गुप्ता को स्वास्थ्य सेवा रत्न अवार्ड भेंट किया। अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी के नैतृत्व में क्लब द्वारा समाज में वैचारिक क्रान्ति लाने और सकारात्मक माहौल बनाने के प्रयास हेतू पूरे देश में फैली अपनी 70 जिला शाखाओं के माध्यम से एक प्रकल्प चलाया जा रहा हैं। प्रत्यैक जिले में प्रति माह एक व्यक्ति अथवा संस्था को समाज सेवा रत्न अवार्ड भेंट कर सम्मानित किया जाता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.