राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में शुक्रवार को बाल सभा आयोजित हुई। इसमें कई कार्यक्रम हुए।
प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। विद्यार्थियों ने भजन, गीत, कविता चुटकुले, श्लोक, प्रेरक प्रसंग, दोहे, शिक्षाप्रद नाटक आदि प्रस्तुत किए। प्राध्यापक दामोदर वर्मा ने राजीव गांधी कैरियर पोर्टल के विषय में जानकारी देकर छात्रों को भविष्य निर्माण के साथ प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्र संजीत प्रजापति को 32 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया।
साथ ही कक्षा 1 से 12 तक प्रथम आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष बद्री लाल धाकड़, एसएमसी सदस्य रामस्वरूप डागर, प्रहलाद कंजर, विद्यालय के दुर्गा लाल नागर, राम रतन चौधरी,भगत सिंह मीणा संजना देवी व सोनू खटीक आदि ने भी सम्बोधित किया।