गौ तस्करी कर ले जा रहा कंटेनर पलटा,48 गौवंश की मौत

हादसे में 54 में से 48 गौवंश की मौत हो गई। हादसे के बाद गौ तस्कर और चालक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है

Cow smuggling

अजमेर

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-79 पर बाघसूरी-निजामपुरा मार्ग पर देवरी माता के मन्दिर के निकट मंगलवार को गौवंश से भरा कंटेनर बेकाबू होकर पलटी खा गया। हादसे में 54 में से 48 गौवंश की मौत हो गई। हादसे के बाद गौ तस्कर और चालक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

घटना की जानकरी मिलते ही ग्रामीण और सदर सीआई कैलाश विश्नोई पहुंचे। पशु चिकित्सालय की टीम और स्थानीय निकाय छावनी परिषदकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। हादसे में बचे 6 गौवंश को रामसर मार्ग स्थित नृसिंह गौशाला में भिजवा दिया मृत गौवंश का पोस्टमार्टम करवा निकट ही दफनाया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कंटेनर में गौवंश ठूस-ठूस कर भरे होने के कारण  दम घुट जाने से मौत हुई। वहीं कंटेनर में भरे गौवंश को रस्सियों और जंजीरों से जकड़कर बांध रखा था जिसके कारण उनको बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्रेन मंगवानी पड़ी। कंटेनर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

जिले की बानसूर पुलिस ने मंगलवार तड़के हरियाणा में गौकशी के लिए ले जा रहे 34 गौवंश को मुक्त कराया। इनमें एक दर्जन गौवंश मृत मिले। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार कोटपूतली की तरफ से  कंटेनर में गौवंश भरकर बानसूर की तरफ  आ रहा था,जो हरियाणा के लिए जा रहा था। ये कंटेनर नारायणपुर मोड़ दौलत सिंह की ढाणी के पास एक गड्ढे में फं सा हुआ था। कंटेनर का अगला पहिया फ टा हुआ था।

मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर रही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को आता देखकर तस्कर  अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए। पुलिस ने गौवंश और कंटेनर को कब्जे में लिया और सुबह ग्रामीणों के सहयोग से गौवंश को उतारा। कंटेनर में 34 गौवंश थे,जिनमें एक दर्जन मृत मिले।

पुलिस ने 22 गौवंश को नजदीकी गौशाला में भिजवा दिया है। पुलिस कंटेनर मालिक और गौ तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था। इनके पैर और मुंह बांध रखे थे। पुलिस ने बताया कि  तस्करों को पकडऩे के लिए एक टीम को  हरियाणा के लिए रवाना किया गया है।