गीजर की गैस से भीलवाड़ा में दंपत्ति की मौत, एक सप्ताह में तीसरी घटना

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ बाथरूम में गरम पानी के लिए लगाए जाने वाले की गीजर अब यमदूत बन रहे हैं और पिछले 1 सप्ताह के दौरान गीजर की गैस से दम घुटने के कारण 6 मौत हो चुकी है।

आज तीसरी घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड में घटित हुई जहां होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस से एक दंपति की मौत हो गई जबकि उनका मासूम पुत्र जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

भीलवाड़ा शहर सहित जिले के कुछ उपखंड में आज शीतला सप्तमी के पर्व पर जमकर होली खेली जाती है और इसी कड़ी में ही शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर भी जमकर होली खेली गई और इसी कड़ी में शाहपुरा के एजेंसी मोहल्ले में रहने वाले तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतनलाल झंवर का परिवार भी जमकर होली खेल रहा था और खुशी का माहौल था।

सभी नाच रहे झूम रहे थे होली खेलने के बाद रतनलाल जावर का पुत्र शिवनारायण पुत्र सुरेश झंवर (35) और उनकी पत्नी कविता(32) तथा पौत्र आहान(3) भी जमकर होली खेलने के बाद दोपहर बाद नहाने के लिए कान के ग्राउंड फ्लोर पर बने बाथरूम में चले गए।

समय तक जब तीनों बाथरूम से नहीं निकले तो परिजनों ने बाथरूम में आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने बड़ी मुश्किल से बाथरूम का दरवाजा खोला और देखा तो चकित रह गए तीनों बाथरूम में बेहोश पड़े थे इस पर घर में चीख-पुकार मच गई और आवाज सुनकर पड़ोसी भी दौड़ कराए तथा तत्काल तीनों को चिकित्सालय ले जाया गया ।

जहां चिकित्सकों ने शिवनारायण और उनकी पत्नी कविता को मृत घोषित कर दिया तथा आहान की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया इस घटना से झंवर परिवार और मोहल्ले में शीतला सप्तमी की खुशियां मातम में बदल गई । होली से लेकर शीतला सप्तमी के पर्व अर्थात 8 दिन में देशभर में यह तीसरी घटना है ।

विदित है की इससे पूर्व होली के दिन मुंबई के घाटकोपर स्थित कुकरेजा टावर में रहने वाले दीपक शाह(40) और उनकी पत्नी टीना शाह(35) तथा गाजियाबाद के मुरादनगर की अग्रसेन बिहार में रहने वाले दीपक गोयल (40)और उनकी पत्नी शिल्पी(35) भी इसी तरह दंपत्ति होली खेलने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए थे जहां उनकी दम घुटने से मौत हो गई थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम