राजस्थान के खाटू श्याम बाबा में बनेगा कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन होंगे आसान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान के शेखावाटी अंचल सीकर जिले में स्थित देश भर में प्रसिद्ध खाटू नगरी केक बाबा खाटू श्याम मैं कॉरिडोर का निर्माण होगा इससे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करना आसान होगा इस प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी भी दे दी है जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है।

गहलोत सरकार द्वारा खाटू श्याम मंदिर में एक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा इस कॉरिडोर के जरिए अति विशिष्ट श्रद्धालु(VVIP) हो सामान्य साधारण श्रद्धालु तोरण द्वार से पहले बने पार्किंग एरिया से सीधे लखदातार मैदान पहुंच सकेंगे तथा अति विशिष्ट श्रद्धालुओं और साधारण श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग सड़के बनाई जाएगी ताकि दर्शन में आसानी रहे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया के अनुसार सरकार ने अपने बजट में कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था और करीब साढे 3 किलोमीटर लंबाई में बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर के लिए 57.60 मीटर चौड़ाई में जमीन का उपयोग होगा और इस कॉरिडोर में ग्रीन बेल्ट भी होगा।

ग्रीन बेल्ट की चौड़ाई 27.6 मीटर होगी जिसमें हर एक छायादार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ताकि गर्मियों में और अन्य सामान्य दिनों में यहां से गुजरने वाले पद यात्रियों को पेड़ की छाया मिल सके और इसके साथ ही पर्यावरण बना रहे ।

प्रमुख शासन सचिव गालरिया के अनुसार इसके अलावा 7.7 मीटर चौड़ाई की 2 साल के बनाएगी जाएगी इसमें एक सड़क अति विशिष्ट श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए होगी जबकि दूसरी आम साधारण पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रहेगी ।

यह कॉरिडोर रिंगस खाटू श्याम रोड पर स्टेट हाईवे 113 पर बने तोरण द्वार से पहले शुरू हो जाएगा और लखदाता मैदान तक इसका निर्माण होगा।

जमीन अधिग्रहण पर करीब 32 करोड़ का खर्च होगा पर्यटन विभाग ने बजट में इसकी घोषणा पहले ही कर दिया तथा इस निर्माण पर होने वाला खर्च मंदिर ट्रस्ट कमेटी देगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम