कास्टेंबल भर्ती पेपर आउट मामला – SOG ने खोला राज एक प्रिंसिपल सहित 8 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में 2 दिन पूर्व हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का द्वितीय पेपर आउट होने के मामले में एसओजी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी छानबीन के बाद गिरोह का राज पास करते हुए स्कूल की 1 प्रिंसिपल सहित 8 जनों को को गिरफ्तार किया है।

एसओजी के सूत्रो के अनुसार राजस्थान में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा का पेपर आउट होने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी । इस मामले में एसओजी की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए साइबर तकनीक का सहारा लिया ।

परीक्षा का द्वितीय पेपर दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा आयोजित की गई थी और इसी केंद्र से पेपर आउट हुआ था एसओजी ने इस स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया है।

1– शालू पत्नी मुकेश शर्मा 33 साल निवासी मकान नंबर 26 प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा केंद्र अधीक्षक एवं स्कूल की प्रिंसिपल
2– मुकेश शर्मा पुत्र नंदराम शर्मा 44 साल निवासी मकान नंबर 26 प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा सहायक केंद्र अधीक्षक एवं स्कूल के डायरेक्टर
3– सत्य नारायण कुमावत पुत्र रामलाल कुमावत 62 साल निवासी वार्ड नंबर 4 गोविंदगढ़ जिला जयपुर।

4– राकेश पुत्र दरियाव सिंह 30 साल निवासी वार्ड नंबर 9 महावीर कॉलोनी खरखोदा सोनीपत हरियाणा।
5– कमल कुमार वर्मा पुत्र श्रवण कुमार 40 साल निवासी12/13 ग्रीन बिहार चरण नदी दो नाड़ी का फाटक मुरलीपुरा जयपुर

6– रोशन कुमावत पुत्र रमेश कुमावत 28 साल निवासी ई-2 विजय नगर मुरलीपुरा जयपुर
7– विक्रम सिंह पुत्र जसवंत सिंह यादव 55 साल निवासी मकान नंबर 118 गांव गढ़ी थाना भोडसी गुरुग्राम हरियाणा
8– रतनलाल पुत्र गजानंद शर्मा 56 साल निवासी प्लॉट नंबर 105 श्री राम विहार कॉलोनी बाल्टी फैक्ट्री के सामने आगरा रोड थाना हो नागोरियन जयपुर

एसओजी इन सभी 800 जनों से पूछताछ कर रही है जिनसे कहीं चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम