भीलवाड़ा से पंजाब ले जाई रही मादक पदार्थ की खेप पकडी, दो गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच मुखबिर की सूचना पर भीलवाड़ा से पंजाब ले जाई जा रहे हैं मादक पदार्थों को खेप दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया है यह दोनों युवक अंतरराज्यीय तस्कर हैं ।

सीआईडी क्राइम ब्रांच के डिप्टी एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक भीलवाड़ा से मादक पदार्थ की खेप लेकर पंजाब जा रहे हैं इस सूचना और सूर्य के आधार पर जयपुर के सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में टीम के साथ कार्यवाही करते हुए दो युवकों को धर दबोचा जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में गुरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह 28 साल निवासी रामगंज बालाजी जिला बूंदी तथा कुलदीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह 32 साल निवासी धौलपुरिया थाना नमाना जिला बूंदी बताया । अपने दोनों के पास से ली गई तलाशी के दौरान प्लास्टिक की थैलियों में बंदे 2 किलो अफीम का दूध बरामद किया इन दोनों युवकों ने सीआईडी क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वह पहले भी कई बार भीलवाड़ा से मादक पदार्थ लेकर पंजाब सहित अन्य जगहों पर सप्लाई कर चुके हैं क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है गौरव को बरामद कर से पूछताछ की जा रही है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम