राजस्थान में कांग्रेस नैत्री ने फांसी लगा की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक

Congress leader hanged himself in Rajasthan, tried to commit suicide, condition critical

अलवर/ शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के सूर्य नगर मे एक कांग्रेसी नैत्री महिला ने कल रात घर मे फांसी लगा आत्महत्या करने की कोशिश । नैत्री की हालत नाजुक बनी हुई है ।

अलवर शहर की एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि अलवर के सूर्य नगर में किराए के मकान में रहने वाली कांग्रेस नेता रिंकी वर्मा ने शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन जैसे ही परिजनों को इसके बारे में पता चला उन्होंने रिंकी वर्मा को फंदे से नीचे उतारा और पास ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों का पता नहीं चल सका है ।।पुलिस मामले की जांच में जुटी है । रिंकी वर्मा के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में उनके पति और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।