जयपुर में ठेकेदार से रिश्वत लेते पकडी गई कांग्रेस की पार्षद सुमन गुर्जर

liyaquat Ali
3 Min Read
Photo facebook post-councilor Suman Gurjar

Jaipur News : ठेकेदार को धमकाकर घूस मांग रही पार्षद (Councilor)को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम ने उसके पास से रिश्वत (Bribe) के 50 हजार रुपए और 75 हजार रुपए का सेल्फ चैक बरामद किया है। एसीबी दफ्तर (ACB Office) में उससे पूछताछ कर घूसखोरी के अन्य मामलों की पड़ताल की जा रही है।

एसीबी के एडिशनल एसपी हेमराम (ACB Additional SP Hemaram)ने बताया कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई सुमन गुर्जर जयपुर नगर निगम(Suman Gurjar Jaipur Municipal Corporation) की वार्ड-39 से कांग्रेस की पार्षद(Congress Councilor) है।

वह निगम की महिला उत्थान समिति की चेयरमैन भी है। उसके वार्ड में सीसी रोड का कार्य चल रहा है। इस कार्य को बेरोकटोक चलने के एवज में वह ठेकेदार को धमकाकर घूस मांग रही थी।

घूस की रकम भी करीब 60 लाख रुपए के वर्क ऑर्डर का 3 प्रतिशत हिस्से डील की थी। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार पीडि़त ठेकेदार 50 हजार रुपए पहले दे चुका था और 1 लाख 25 हजार रुपए वह और मांग रही थी। ब्यूरो को शिकायत मिलने पर सत्यापन के बाद उस पर शुक्रवार को शिकंजा कसा। पीडि़त ठेकेदार को सांगानेर स्टेडियम (Sanganer Stadium)के पास उसके घर रिश्वत की रकम लेकर भेजा।

पार्षद ने 50 हजार रुपए और 75 हजार रुपए का सेल्फ चैक लिया तो एसीबी (ACB )ने गिरफ्तार (Arrested)कर लिया। पार्षद ठेकेदार को रोज धमका रही थी। घूस नहीं देने पर उसके काम की शिकायत कर रुकवाने की चेतावनी भी उसने दी थी।

ठेकेदार ने काफी अनुरोध किया तो उसने घूस नहीं देने पर काम पूरा होने पर बिलों का भुगतान रुकवाने की धमकी दी थी। पार्षद की डिमाण्ड बढऩे लगी तो पीडि़त ने एसीबी में शिकायत की। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार उसके घर हुए सर्च ऑपरेशन में विशेष नहीं मिला है।

विधायक की जताई थी दावेदारी

गत विधानसभा चुनाव में उसने परबतसर से दावेदारी ठोकी थी। शक्ति प्रदर्शन और स्थानीय समीकरणों का हवाला देते हुए कांग्रेस से टिकट मांगा था मगर उसमें वह सफल नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार सुमन के पति पेशे से एडवोकेट बताए जा रहे हैं।

ब्यूरो अब उसकी चल-अचल सम्पत्ति और बैंक खातों की डिटेल जुटा रही है। परिवादी ने ब्यूरो को यह भी बताया कि महिला पार्षद रिश्वत नहीं देने पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत कर काम बन्द करवाने की भी धमकी दे रही थी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *