उदयपुर हत्याकांड में आतंकियों के भाजपा नेताओं से संबंध को लेकर देश भर में कांग्रेस मुखर हुई

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों के फोटो नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के साथ वायरल होने और जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों के बीजेपी कनेक्शन सामने आने के बाद अब इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है और आतंकी और बीजेपी नेताओं के कनेक्शन के मुद्दे को देशभर में भुनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। हाल ही में जहां युवा कांग्रेस की ओर से आतंकियों के बीजेपी कनेक्शन वाले होर्डिंग बैनर दिल्ली में कई स्थानों पर चस्पा किए गए थे तो वही आज कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर देश के 22 राज्यों की राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है, जहां कांग्रेस के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी नेताओं के आतंकियों के साथ कनेक्शन को लेकर इस मुद्दे को उठाएंगे और बीजेपी से जवाब मांगेंगे।

दरअसल उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ फोटो वायरल हो रही है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि आतंकी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला हुआ है।

हालांकि बीजेपी इन आतंकियों से किसी भी प्रकार से संबंध होने से इंकार कर रही है, लेकिन अंदर खाने कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी है। जम्मू कश्मीर में पकड़े गए आतंकी बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं जिससे भी मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठ चुका है। ऐसे में इस मामले के जरिए कांग्रेस जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रही है।

इन राज्यों की राजधानियों में यह कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • शक्ति सिंह गोहिल——- जयपुर
  •  अजय यादव———— शिमला
  • अभय दुबे————— देहरादून
  •  देवाशीष जरारिया———- चंडीगढ़
  • जीतू पटवारी————— चंडीगढ़
  • दीपेंद्र हुड्डा—————- अहमदाबाद
  •  आदिल सिंह—————- नागपुर
  • उत्तम कुमार रेड्डी———– बेंगलुरु
  • उदाज्जू श्रवण————— तिरुअनंतपुरम
  • पल्लमराजू——————- चेन्नई
  • यशोमती ठाकुर————— हैदराबाद
  • पवन खेड़ा——————– रायपुर
  • अनुमा आचार्य————— भुवनेश्वर
  • राजीव गौड़ा—————– कोलकाता
  • रंजीत रंजन——————- गुवाहाटी
  • संजय निरुपम—————– पटना
  • अलका लांबा——————- रांची
  • शोभा ओझा—————— लखनऊ
  • सुखपाल सिंह खैरा————— जम्मू
  • सप्तगिरि शंकर—————– विशाखापट्टनम
  • चरण सिंह सांपरा————— गोवा
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/