राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों में संविदा पर लिए जाने वाले शिक्षकों लेकर असमंजस 

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निजी स्कूलों को मात देने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल है प्रारंभ की है इन स्कूलों में हाल ही में संविदा पर आरक्षण के आधार पर शिक्षकों को दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लेकिन इस प्रक्रिया के तहत जो शर्तें विभाग द्वारा लागू की गई है उन शर्तों को लेकर असमंजस और संशय की स्थिति बनी हुई है।

विभाग ने शर्तों में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी विषय में डिग्री होने की अनिवार्यता तो दी है ही लेकिन 12वीं कक्षा में भी अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य बताया गया है ऐसे में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़कर आगे निकले अभ्यर्थी इस शर्त को पूरी नहीं कर पा रहे हैं ।

इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस सर्च में केवल सीबीएससी स्कूलों से निकले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं लेकिन सीबीएसई स्कूलों से निकलने वाले विद्यार्थी रीट अर्थात शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी परीक्षा पास किए हुए कम ही मिलेंगे ऐसे में इस भर्ती को लेकर संशय है ।

राजस्थान के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में संविदा पर 14 हजार से ज्यादा शिक्षको की सूची शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। पिछले सत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में शिक्षक रखने का प्रयास सफल नहीं हो पाया था। तब चयन प्रक्रिया पर स्वयं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सवाल खड़े कर दिए थे।

अब विभाग ने सहायक अध्यापक लेवल प्रथम सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए सूची बनाई है। इसमें लेवल प्रथम में गैर अनुसूचित जाति क्षेत्र के 7 हजार 967, अनुसूचित क्षेत्र के 938, लेवल द्वितीय मे अंग्रेजी, विज्ञान व गणित में समान रूप से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2430, अनुसूचित क्षेत्र के 134 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। ऐसे में कुल 14 हजार 33 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों की विभाग की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/secondary पर कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

इन चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरी तरह अनुबंध पर होगी। जैसे ही स्थायी भर्ती या फिर पदोन्नति से कोई शिक्षक आता है तो इन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

पहली बार चयन प्रक्रिया

आमतौर पर संविदा पर शिक्षक की नियुक्ति स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से होती रही है लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने पूरी चयन प्रक्रिया बनाई है। एक शिक्षा अधिकारी की आपत्ति के बाद विभाग ने आरक्षित व गैर आरक्षित सीट्स के लिए आवेदन मांगे और उन्हीं पर संविदा नियमों के तहत चयन किया है।

 नए 1100 स्कूलों में लेवल वन के 5 शिक्षक लगेंगे 

शिक्षा विभाग में पिछले साल तक 1650 अंग्रेजी स्कूल संचालित हो रहे थे। इस सत्र में करीबी 1100 स्कूल और शुरू किए गए हैं। इन स्कूलों में पहले सत्र में पहली से पांचवी कक्षा में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी। प्रत्येक स्कूल में लेवल वन के पांच शिक्षक लगाए जाएंगे।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयन के बाद शिक्षकों का शिक्षा सत्र के बीच में वापस हिंदी माध्यमिक स्कूलों में जाना संभव नहीं होगा। बदलाव के लिए प्रतिवर्ष नई चयन प्रक्रिया शुरू होने से पहले आवेदन लिए जाएंगे ।

संविदा भर्ती से चयनित होने वाले 9712 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पोस्ट दी जाएगी। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में साक्षात्कार के जरिए शिक्षा विभाग में कार्यरत अंग्रेजी में दक्ष शिक्षकों को लगाया जाएगा। अंग्रेजी मीडियम से 12वीं और यूजी किए हुए शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम