
भीलवाड़ा / शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर में बीती रात को ब्रह्माणी स्वीट्स के बाहर आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया इस घटना को लेकर भा ज पा और हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित भीलवाड़ा बंद खबर लिखे जाने तक पूरी तरह सफल रहा था यहां तक की इस घटना के विरोध में आवश्यक सेवाओं के रूप में आने वाले मेडिकल स्टोर एसएसआर नेवी मेडिकल की सारी दुकाने बंद कर दी दूसरी ओर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
विदित है की कल देर रात आदर्श तापड़िया पुत्र ओमप्रकाश तापड़िया 22 साल के समुदाय विशेष के चार युवकों ने शास्त्री नगर में ब्रह्माणी स्वीट्स दुकान के बाहर चाकू मार दिया था इस चाकूबाजी में आदर्श की मौत हो गई इसके बाद रात को ही यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई और भाजपा और हिंदू संगठनों ने कल देर रात को ही आज भीलवाड़ा बंद का आवाहन करते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया था।
उधर घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने तत्परता दिखाते हुए इंटरनेट सेवा बंद करा दी तो वही पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री(IPS) जयपुर गए हुए थे जो रात को ही भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए और वहीं से ही एसपी के दिशा निर्देश पर तत्काल प्रभाव से घटनास्थल सहित पूरे शहर और अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया ।
बताया जाता है कि आदर्श के छोटे भाई हनी को कुछ दिन पूर्व समुदाय विशेष के चार युवकों से कहासुनी और झड़प हुई थी और इसी को लेकर कल हनी का बड़ा भाई आदर्श उन चार युवकों को शिकायत करते हुए हिदायत दी थी और इसी के बाद इन चार युवकों ने कल देर रात की माफी मांगने के बहाने ब्रह्माणी स्वीट पर बुलाकर चाकू मार दिया था ।
बंद सफल
भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज सवेरे से ही शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर एकत्र हो गए तथा अलग-अलग टोली में विभाजित होकर बाजार बंद करा निकल गए और बाजार पूरी तरह से बंद रहे सभी टोलियां लौटकर सूचना क्यों चौराहे पर एकत्र हुई जहां टेंट लगाकर बैठने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कुछ देर तनातनी का माहौल रहा।
प्रशासन नजर रखे रहा
केंद्र बिंदु सूचना केंद्र पर निगाहें रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्री(IPS) ASP चंचल मिश्रा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत मांडल एसडीएम तहसीलदार अजीत सिंह अजमेर से पुलिस उप अधीक्षक भाव रणधीर सिंह शहर कोतवाल सहित शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी बाहर से आए थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता सूचना केंद्र चौराहे पर डटा रहा ।।
मेडिकल स्टोर्स भी बदं
बंद दंगे आदि घटनाओं में मेडिकल स्टोर आवश्यक सेवाओं में माने जाते हैं और हमेशा खुले रहते हैं लेकिन आज मेडिकल स्टोर एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में दोपहर 12:00 बजे से साईं 4:00 बजे तक शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद रखने का निर्णय लेते हुए 12:00 बजे शहर के सारे मेडिकल स्टोर बंद हो गए ।
शव नही उठाया
खबर लिखे जाने तक मृतक का शव नहीं उठाया गया था तथा भाजपा और हिंदू संगठन अपनी मांगों पर अड़े हुए थे और जिला प्रशासन तथा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता का दौर जारी था।
3 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में लिप्त आरोपियों के घटनास्थल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं और पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शेष की तलाश की जा रही है ।