
जयपुर/ भीलवाड़ा/ नगर परिषद भीलवाड़ा के आयुक्त पद पर पद स्थापित दुर्गा कुमारी के रिवर्स गियर लगा और सरकार ने उनके मूल पद के अनुरूप नगर पालिका में ईओ के पद पर पदस्थापित किया है ।
स्वायत शासन विभाग अधिशासी अधिकारी तृतीय के पद पर दुर्गा कुमारी करीब 2 साल पहले भीलवाड़ा नगर परिषद में जो कि मूल रूप से आयुक्त का पद है।
इस पद पर अन्य आयुक्त के पद पर पदोन्नत होकर पद स्थापन के इंतजार में बैठे वरिष्ठ कार्मिकों को दरकिनार कर अपने राजनीतिक पहुंच के बल पर आयुक्त के पद पर पद स्थापित हुई थी और अपने पद स्थापन के बाद से किसी ने किसी मुद्दों को लेकर वह हमेशा चर्चाओं में रही हैं और कल
आखिर शाम को प्रशासन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हरदेश कुमार आईएएस में एक आदेश जारी कर आयुक्त दुर्गा कुमारी को अपने मूल पद के अनुरूप भरतपुर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी(EO) लगाया और भीलवाड़ा नगर परिषद में जयपुर के ट नगर निगम में उपायुक्त हेमाराम चौधरी को आयुक्त लगाए हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा कुमारी को लेकर स्वशासन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी और इसी के साथ ही दुर्गा कुमारी के खिलाफ भी कुछ जागरूक नागरिकों और आरटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में भी शिकायतें की गई थी।
इन शिकायतों को लेकर एक बार भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ट्रेप की कार्रवाई के लिए कार्य योजना भी बनाई थी लेकिन वाक्य किसी कारण से सफल नहीं हो पाईहाल ही मे एसीबी ने आंतरिक रूप से मामलों की जांच की और अपनी रिपोर्ट की एक प्रति संभवत या स्वायत शासन विभाग को भी सुपुर्द की और इसी को लेकर उनका यह तबादला किया गया बताते हैं हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है।